DESK : बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया है. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर अहमद खान ने इस बात की जानकारी साझा की है. इस वक्त रेमो की पत्नी लिज डिजूसा उनके साथ अस्पताल में मौजू्द हैं. उन्होंने बताया कि एंजिओग्राफी हो चुकी है. रेमो इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं.
इस खबर के बाद उनके जानने वालों और उनके फैन्स में खलबली मच गई है. सभी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.