JAHANABAD: बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद आए दिन शराब की खेप मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसे लेकर सदन में भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीवान से जहां 25 लाख की विदेशी शराब बरामद किया वही आज जहानाबाद से भी एक ट्रक शराब जब्त किया गया है। होली पर्व को देखते हुए शराब की खेप हरियाणा से मंगवाई गई थी। शराब को छिपाने और पुलिस की नजर से बचाने के लिए शराब तस्करों ने नायाब तरीका अपनाया। शराब तस्करों ने चोकर के बोरे में शराब को पैक कर दिया ताकि पुलिस को इसकी जानकारी तक ना हो। लेकिन इस बात की जानकारी पुलिस को किसी ने दे दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र के झुनकी मोड़ के पास 300 कार्टन विदेशी शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया। होली पर्व को देखते हुए शराब की खेप हरियाणा से मंगवाई गई थी। नवादा के रजौली के रास्ते ट्रक जहानाबाद के झुनकी बाजार पहुंची जिसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने शराब को चोकर से भरे बोरे में बंद कर दिया। लेकिन तभी पुलिस को इस बात सूचना मिल गई और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस इस बड़ी कामयाबी मान रही है। पुलिस की माने तो होली पर्व को देखते हुए शराब की यह खेप मंगवाई गई थी। समय रहते पुलिस ने शराब तस्करो के मंसूबे पर पानी फेर दिया।