1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Dec 2020 07:46:16 AM IST
- फ़ोटो
DESK: तेज रफ्तार जीप और ट्रक में टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 11 लोग गंभीर रुपए से घायल हो गए हैं. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुई है.
मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे सभी
हादस का बारे में बताया जा रहा है कि तेज रतलाम के ताल तहसील स्थित आक्याकलां गांव के रहने तीन परिवार के बेटे- बेटी की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. जिसके बाद तीनों जोड़े परिवार समेत दर्शन के लिए श्री सांवलिया सेठ के मंदिर गए थे. लौटने के दौरान ही हादसा हुआ है.
टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक जीप को सड़क पर 20 मीटर और उसके बाद 5 फीट खाई में और घसीटता गया. जीप सवार 17-18 लोग जीप और ट्रेलर के नीचे दब गए. किसी तरह 2 घंटे के बाद बाहर निकाला गया. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर पीएम मोदी मे दुख जताया है.