PATNA: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज से यात्रा पर निकलने वाले हैं. इससे पहले पार्टी कार्यालय में नीतीश सरकार के विकास के दावे पर सवाल खड़ा किया है. कहा कि बिहार में 15 साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में विकास हुआ है, लेकिन आज भी यहां से शिक्षा और रोजगार को लेकर लोगों का पलायन जारी है. यह बड़ा मुद्दा है. इसको रोकना होगा. बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है.
गांधी मैदान में होगी रैली
चिराग पासवान ने कहा कि 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में रैली होगी. इस दिन ही पार्टी की मैनिफिस्टो जारी किया जाएगा. बिहार को देश में नंबर वन लाना है. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के तहत आज से यात्रा की शुरूआत कर रहा हूं. यात्रा के पहले दिन वैशाली और मुजफ्फरपुर जाएंगे.
संगठन के नेताओं से करेंगे मुलाकात
चिराग ने कहा कि यात्रा के दौरान वह संगठन और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. पहले चरण में सिर्फ पार्टी के कैडर नेताओं से मिलेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने 119 सीटों पर दावा किया है. इससे पहले चिराग कह चुके हैं जो सीटें कांग्रेस और आरजेडी की है उस पर वह उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इससे एनडीए में सीटों को लेकर विवाद नहीं होगा. लेकिन यह फॉर्मूला बीजेपी और जेडीयू को पसंद आएगा की नहीं यह तो वक्त बताएगा.