चिराग पासवान ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा, सभी जिलाध्यक्षों के साथ की मीटिंग

चिराग पासवान ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा, सभी जिलाध्यक्षों के साथ की मीटिंग

JAMUI : बिहार में चुनाव को लेकर सारी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. अमित शाह ने रविवार को ऐतिहासिक वर्चुअल रैली कर चुनाव का शंखनाद किया. वहीं, दूसरी ओर उनकी सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी अपने सभी जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत की. आगामी चुनाव को लेकर संगठन को एक्टिव करने में जुटे सांसद चिराग पासवान ने अपने नेताओं को चुनावी टिप्स दिए.


बिहार में एनडीए के नेतृत्व के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का पहले ही एलान करने वाले अमित शाह ने एक बार फिर से उस पर मुहर लगा दी है. बिहार में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं. इस बात को समझते हुए चिराग अब पुरे जोर शोर के साथ चुनाव की रणभूमि में उतरने को तैयार हैं. हाल के दिनों में लगातार नीतीश सरकार को निशाने पर लेने वाले लोजपा नेता चिराग पासवान अब अपना पूरा फोकस पार्टी नेतृत्व और चुनाव पर कर रहे हैं.


बिहार राज्य लोक जनशक्ति पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बातचीत में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि इसबार के चुनाव में उनकी पार्टी काफी मजबूत है. चिराग ने कहा कि बिहार के सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक्टिव किया जा रहा है. एनडीए में रहकर चुनाव लड़ना है, ऐसे में राजग के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसबार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस वीडियो कांफ्रेसिंग में चिराग पासवान के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी मजूद थे. उन्होंने ने भी सभी जिलाध्यक्षों को संबोधित किया और इसबार इ चुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा किया.