1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 May 2020 12:40:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होनें पत्र लिखकर सीएम को बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को तत्काल मदद पहुंचाने की नसीहत दी है।
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि मुसीबत की घड़ी में बिहार सरकार की ज़िम्मेवारी बनती है प्रदेश के बाहर फंसे बिहारियो के लिए प्रदेश सरकार सहारा बने। बाहर फंसे लोगों को जल्द से जल्द वापस लाया जाए और अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयों से बात कर बिहारीयों की रहने व खाने पीने की सुविधा को भी सुनिश्चचित करें।

सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में चिराग ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगो की स्थिति बेहद दर्दनाक बतायी है।बिना साधन के लोग पैदल आने पर मजबूर है जिससे उनकी जांच भी नहीं हो पा रही है जो एक और बड़ा ख़तरा है। उन्होनें लिखा है कि बाहर फंसे हुए कई लाख लोगों का पंजीकरण किया गया है।उसकी सूची सरकार केंद्र सरकार से साझा करें ताकि ट्रेन की उपलब्धता रेल विभाग करवा सके।

चिराग ने पत्र में लिखा की पंजीकरण करवाने में भी समस्या हो रही है।जो नम्बर बिहार सरकार ने प्रवसियों के लिए जारी किए थे लगभग सभी नम्बर पर बात नहीं हो पाती है।पंजीकरण की दूसरी प्रकिया है कि मज़दूरों को ऑनलाइन फ़ॉर्म भरना है उसमें कई लाख मज़दूर ऐसे हैं जिनके पास ना स्मार्ट फ़ोन है और ना ही वे शिक्षित है।तीसरी प्रक्रिया पंजीकरण की तीसरी व्यवस्था स्थानीय नोडल अफ़सर से या पुलिस थाने पर पंजीकरण करवाने की उसमें भी प्रावसीयों उनको घर से वहाँ तक जाने की इजाज़त नहीं है।जिससे उनको पुलिस के लाठी का सामना करना पड़ता है।
रेल मंत्री आदरणीय @PiyushGoyal जी से फ़ोन पर बात कर दूसरे राज्यों में फँसे बिहारीयों को बिहार लाने के लिए ट्रेन उपलब्ध करवाने के सम्बंध में बात की।जिसपर आदरणीय @PiyushGoyal जी ने कहा है कि जहां भी बिहार सरकार के द्वारा ट्रेन भेजने के लिए बताया जाएगा वहाँ तुरंत ट्रेन भेज दी जाएगी।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) May 11, 2020
चिराग ने कहा की जिन लोगों का पंजीकरण इन समस्याओं के बावजूद हो गया है उन्हें जांच कर वापस ट्रेन या बस के माध्यम से बिहार सरकार तत्काल लेकर आए । वहीं ट्रेन की सुविधा कि विषय पर चिराग़ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी बात की है। जिसपर पीयूष गोयल ने कहा है कि जहां भी बिहार सरकार के द्वारा ट्रेन भेजने के लिए बताएगी वहां तुरंत ट्रेन भेज दी जाएगी। चिराग ने बिहार में भी क्वांरेटाइन सेंटर को दुरुस्त करने की बात अपने पत्र में कही है।