ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया?

चिराग पासवान ने CM और PM को लिखा पत्र: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के प्रोमोशन की ‘कुत्सित’ कोशिश हो रही है, इस पर तत्काल रोक लगायें

1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Jun 2021 05:10:10 PM IST

चिराग पासवान ने CM और PM को लिखा पत्र: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के प्रोमोशन की ‘कुत्सित’ कोशिश हो रही है, इस पर तत्काल रोक लगायें

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार के कर्मचारियों-अधिकारियों को प्रमोशन देने की सरकार की कोशिशों को कुत्सित यानि घटिया करार देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के कर्मचारियों-अधिकारियों को प्रमोशन देने की जो कवायद बिहार सरकार ने शुरू की है वह अन्याय है. इसलिए इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिये. गौरतलब है कि बिहार में कई सालों से सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिला है. सरकार ने अब प्रमोशन देने की कवायद शुरू की है जिसका चिराग पासवान ने कड़ा विरोध किया है.


मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बिहार सरकार 83 फीसदी पदों पर प्रमोशन देने का षड़यंत्र रच रही है. ये SC/ST कर्मचारियों के खिलाफ गहरा षडयंत्र है. सरकार तत्काल प्रमोशन की इस प्रक्रिया पर रोक लगाये.


कई सालों से कर्मचारियों- अधिकारियों को नहीं मिल रहा प्रमोशन
दरअसल मामला SC/ST कर्मचारियों-अधिकारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने से जुडा है. बिहार सरकार ने SC/ST कर्मचारियों-अधिकारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने का फैसला लिया था. लेकिन इसका विरोध कर रहे लोगों ने 2012 में ये मामला पटना हाईकोर्ट चला गया. 2014 में हाईकोर्ट का फैसला आय़ा. लेकिन राज्य सरकार उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गयी. मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. इस बीच राज्य सरकार ने बिहार में सारे प्रमोशन पर रोक लगा रखा है. प्रमोशन मिलने के इंतजार में हजारो कर्मचारी रिटायर कर गये.


बिहार के तमाम कर्मचारी संघों के साथ साथ अधिकारियों के संघों ने प्रमोशन देने को लेकर सरकार से लगातार मांग की है. कर्मचारी संघ प्रमोशन नहीं मिलने के खिलाफ आंदोलन की भी चेतावनी देते रहे हैं. कई दफे वे राज्य सरकार को ज्ञापन देकर प्रमोशन शुरू करने की गुहार लगा चुके हैं.


राज्य सरकार ने शुरू की है प्रमोशन की कवायद
कर्मचारी औऱ अधिकरी संघों के लगातार दबाव के बाद राज्य सरकार ने प्रमोशन को लेकर कवायद शुरू की है. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने राज्य सरकार के दूसरे आलाधिकारियों के साथ साथ महाधिवक्ता के साथ बैठक की है. सरकार चाह रही है कि जिन 17 फीसदी SC/ST कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण का मामला अटका है उनके प्रमोशन वाले पदों को रिक्त छोड दिया जाये. ताकि जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आये तो उसे भरा जा सके. बाकी बचे 83 फीसदी पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की जाये.


चिराग पासवान ने 83 फीसदी कर्मचारियों को प्रमोशन देने की बिहार सरकार की कोशिशों का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि ये कुत्सित यानि घटिया चाल है. सरकार को तत्काल इस पर रोक लगाना चाहिये.