चिराग पासवान ने LJP नेताओं की वर्चुअल मीटिंग बुलाई, बिहार के हालात पर बात करेंगे

चिराग पासवान ने LJP नेताओं की वर्चुअल मीटिंग बुलाई, बिहार के हालात पर बात करेंगे

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर लोक जनशक्ति पार्टी के अंदरखाने से आ रही है। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने 28 जुलाई को अपनी पार्टी के नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। चिराग पासवान 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे। 


चिराग पासवान पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बिहार प्रदेश कार्यकारिणी, बिहार प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्षों, प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और संभावित उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। माना जा रहा है कि चिराग पासवान बिहार की मौजूदा स्थिति पर पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे कोरोना संक्रमण के कारण बिहार के हालात और बाढ़ के कारण उत्तर बिहार में मची तबाही के बीच सरकार की तरफ से किए जा रहे इंतजामों पर भी चिराग पासवान पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। चिराग पासवान में इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर भी पार्टी के नेताओं के साथ समीक्षा कर सकते हैं।