PATNA: रक्षाबंधन का त्योहार आज देशभर में धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। बहन और भाईन के इस पवित्र त्योहार के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पटना में बहनों से राखी बंधवाई।
चिराग ने कहा कि यह रक्षा और विश्वास का सूत्र है। उन्होंने कहा कि बहनों के आशीर्वाद की वजह से ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। वहीं कोलकाता और मुजफ्फरपुर की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए देश के सभी भाईयों को बहन की रक्षा का संकल्प दिलाया।
चिराग ने कहा कि हर बहन को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही मैं सकंल्प लेता हूं, और ये चाहता हूं कि देश का हर एक लड़का, हर एक व्यक्ति यह संकल्प ले कि भले ही हम बहनों से राखी बंधवाएं या न बंधवाएं, लेकिन देश की हर बेटी और बहन को उसकी रक्षा का भरोसा जरूर दिलाएं। हाल फिलहाल के दिनों में जिस तरह देश में एक के बाद एक जघन्य अपराधों की घटनाएं घट रही हैं।
ये हर देशवासी को विचलित और परेशान करती है। आप सभी देशवासियों को पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि इस अनुपम पर्व के माध्यम से हमारे समाज में महिलाओं, विशेष रूप से बेटियों के हितों की रक्षा और उन्हें खुशहाल बनाने के प्रयासों को मजबूती मिले। वही अंतिम सोमवारी पर चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर हर महादेव! भगवान शिव की उपासना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!