DEOGHAR : लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड विधानसभा का चुनाव एनडीए के साथ लड़ना चाहती है। लोजपा ने इसके लिए बीजेपी से बातचीत की पहल भी शुरू कर दी है। झारखंड के कुल 6 विधानसभा सीटों पर लोजपा ने अपनी दावेदारी रखी है।
एलजेपी सांसद और पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को देवघर पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने की बात कही है। चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है और उन्होंने खुद इसके लिए संसदीय बोर्ड अध्यक्ष की हैसियत से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा है।
चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार से बाहर भी गठबंधन के तहत बीजेपी के साथ चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन अगर बीजेपी ने उनकी पार्टी को तरजीह नहीं दी तो मजबूरन लोजपा अकेले झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरेगी। बिहार में एनडीए के एक घटक दल जेडीयू ने पहले ही झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला कर लिया है।