PATNA: दिल्ली में भले ही एलजेपी ने एक सीट पर चुनाव हारी हो, लेकिन इसका गम अभी तक कम नहीं हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में गिरिराज सिंह के भड़काऊ बयानों के कारण ही दिल्ली में एनडीए की हार हुई है.
गिरिराज के बयान से सहमत नहीं
चिराग ने कहा कि गिरिराज के भड़काऊ बयान से मैं सहमत नहीं हूं. गिरिराज का बयान विभाजनकारी होता है. इस तरह के बयान समाज को बांटने वाला होता है. मैं उनके किसी बयान का समर्थन नहीं करता. इसका हश्र हमलोग दिल्ली चुनाव में देख चुके हैं.
बिहार में नहीं चलेगा इस तरह का बयान
इससे पहले भी चिराग पासवान कह चुके हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से दिल्ली में भड़काऊ बयान दिया गया उस तरह से बिहार में नहीं चलेगा. क्योंकि यही बयान दिल्ली में बीजेपी के हार का कारण बना है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने जेडीयू को 4, एलजेपी को 1 और खुद 65 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ बीजेपी आठ सीटों पर ही जीत पाई थी. इस हार का सबसे बड़ा कारण बीजेपी नेताओं का विवादित बयान माना गया था.