चिराग की आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी, रामविलास पासवान की जयंती पर होगा शक्ति प्रदर्शन

चिराग की आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी, रामविलास पासवान की जयंती पर होगा शक्ति प्रदर्शन

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने आज चिराग की आशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी मीडिया से साझा की है. 


चिराग पासवान अपने पिता और एलजेपी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर 5 जुलाई को आशीर्वाद यात्रा शुरू करने वाले हैं. चिराग की यात्रा रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर से शुरू होगी. दूसरी तरफ पारस गुट भी 5 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पटना में मना रहा है. जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाये गए हैं. 


हालांकि रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर लगाये गए पोस्टर बैनर में चाचा-भतीजे के बीच की लड़ाई को साफ़-तौर पर देखा जा सकता है. वैशाली के हाजीपुर में चिराग गुट और पारस गुट के बीच पोस्टर वॉर शुरू है. पूरे शहर में जगह-जगह दोनों गुटों के समर्थक अपने अपने नेता के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं. चिराग गुट के पोस्टर में चाचा गायब हैं तो पारस गुट के पोस्टर में भतीजा नहीं दिख रहे हैं.