PATNA : एनडीए से अलग हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. आज प्रेसवार्ता कर चिराग ने एक बार फिर नीतीश को आड़े हाथ लिया और सात निश्चय योजना पर कई सवाल उठाये. चिराग के बयान के बाद बिहार पहुंचे बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है.
मनोज तिवारी ने चिराग के बीजेपी के साथ पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट की जानकारी भाजपा आलाकमान को दिए जाने के बयान पर कहा कि चिराग का अभियान पूरी तरह भ्रामक है. अगर चिराग पासवान चुनाव से पहले सात निश्चय में घोटाला की बात उठाते तो अभी तक जांच हो जाती और जो दोषी पाए जाते उनपर कार्रवाई हो गई रहती.
तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री से पूछे गए सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में एम्स आया, IIM आया और मेडिकल कॉलेज भी आया और बाकी जो चीजें बची हैं वो भी आ जाएंगी.