चाचा के मंत्री बनते ही तिलमिलाए चिराग बोले.. नीतीश सरकार अब जाएगी, बिहार में होगा मध्यावधि चुनाव

चाचा के मंत्री बनते ही तिलमिलाए चिराग बोले.. नीतीश सरकार अब जाएगी, बिहार में होगा मध्यावधि चुनाव

SAMSTIPUR : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से बगावत कर केंद्र में मंत्री बन चुके चाचा पशुपति पारस को भतीजे ने शुभकामना दी है। आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग पासवान इस बात का इंतजार करते रहे कि कब उनके चाचा पशुपति पारस मंत्री पद की शपथ लेते हैं। पशुपति कुमार पारस ने जब मोदी कैबिनेट में शपथ ली उसके बाद उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और राज्य में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होंगे। 


चाचा पशुपति पारस पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मंत्री पद के लालच में आज पशुपति पारस उस व्यक्ति की गोद में जाकर बैठ गए हैं जिसने रामविलास पासवान को अपमानित करने का काम किया। पद के लालच में चाचा परिवार और पार्टी दोनों को भूल चुके हैं। चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी को लगातार तोड़ने का काम किया गया। नीतीश कुमार तोड़फोड़ की राजनीति में माहिर खिलाड़ी हैं लेकिन अब संकट उनके माथे पर आने वाला है। 


चिराग पासवान ने कहा कि चाचा भले ही मंत्री बन गए हो लेकिन पार्टी पर उनका दावा मजबूत नहीं है। चिराग के लिए यह एक कानूनी लड़ाई है और उनके मुताबिक पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष कौन था और कौन रहेगा। चिराग ने कहा कि अगर पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी के कोटे से मंत्री बनाया गया तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी थी कि पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। चिराग ने कहा कि पीएम मोदी किसी भी पार्टी से पारस को मंत्री बना सकते थे लेकिन एलजेपी कोटे से नहीं चिराग पासवान ने कहा है कि वह इस मामले को कानूनी लड़ाई में ले जाएंगे।