PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए में सीट बंटवारे पर अब तक के अंतिम मुहर नहीं लगी है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की बयानबाजी पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है लेकिन अब बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने चिराग और मांझी को नसीहत दे डाली है. संजय पासवान ने कहा है कि एनडीए में शामिल छोटे दलों को अपनी हद पहचाननी चाहिए.
बीजेपी एमएलसी संजय पासवान पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान देने के लिए पहचाने जाते रहे हैं. अब संजय पासवान ने एक बार फिर से चिराग और मांझी को यह नसीहत दी है कि वह अपने क्रियाकलापों को बंद करें. एनडीए में सीट बंटवारे का फैसला जल्द ही हो जाएगा इसका भरोसा जताते हुए संजय पासवान ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू का रिश्ता बेहद पुराना रहा है.
संजय पासवान एक तरफ चिराग और जीतन राम मांझी को चुप रहने की नसीहत दे रहे हैं तो वही सुशील कुमार मोदी के बयान का समर्थन किया है. पलायन वाले बयान का समर्थन करते हुए संजय पासवान ने कहा है कि बिहार के लोग घूमने जाते हैं यह सच है लेकिन पलायन की समस्या का स्थाई निदान करने की दिशा में सरकार प्रयासरत है.