SHAHJAHANPUR: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की को SIT ने गिरफ्तार किया है. छात्रा को उसके घर से SIT की टीम ने अरेस्ट किया है.
रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद लड़की और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.
इससे पहले स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मंगलवार को SIT ने पीड़िता के दोस्त विक्रम और सचिन को रिमांड पर लिया था. अदालत से एसआईटी को 95 घंटे की रिमांड मिली है. दोस्तों के रिमांड पर लिए जाने के बाद पीड़िता की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई थी.
ख़बरों के मुताबिक एसआईटी ने लड़की को चप्पल तक नहीं पहननी दी और उसे जबरन घसीटते हुए कमरे से निकालकर अरेस्ट कर लिया.