ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: आरा के मेडिकॉन हॉस्पिटल में हेल्थ कैंप का आयोजन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य की हुई मुफ्त जांच Ara News: आरा के मेडिकॉन हॉस्पिटल में हेल्थ कैंप का आयोजन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य की हुई मुफ्त जांच EVM Candidate Photo : बिहार विधानसभा चुनाव से होगी नई शुरुआत, अब ईवीएम पर दिखेंगे उम्मीदवारों के रंगीन फोटो Patna Crime News: नीरज पांडेय मर्डर केस का पटना पुलिस ने किया खुलासा, अपने ही निकले कातिल Patna Crime News: नीरज पांडेय मर्डर केस का पटना पुलिस ने किया खुलासा, अपने ही निकले कातिल पूर्णिया में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 84 मोबाइल जब्त, 7 गिरफ्तार Bihar Politics: सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुईं पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत Bihar Politics: सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुईं पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत RailOne : इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne से ऐसे बुक करें रिजर्व, प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट; जानिए क्या है सबसे आसान तरीका Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान

चीन से खूनी झड़प के बाद फिर से नेपाल ने दिखायी धौंस, सीमा पर बन रहे बांध का निर्माण रोका, तनाव बढ़ने की आशंका

1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Jun 2020 03:18:55 PM IST

चीन से खूनी झड़प के बाद फिर से नेपाल ने दिखायी धौंस, सीमा पर बन रहे बांध का निर्माण रोका, तनाव बढ़ने की आशंका

- फ़ोटो

PATNA: चीन से हिंसक झडप का मामले के बीच फिर से नेपाल ने धौंस दिखानी शुरू कर दी है. नेपाली सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर बिहार द्वारा बनाये जा रहे बांध का निर्माण रूकवा दिया है. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में ये वाकया हुआ है. जिले के डीएम ने बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी है.

बलुआ गुआबारी में तटबंध बनाने पर रोक लगायी

पूर्वी चंपारण से मिल रही खबर के मुताबिक नेपाल ने भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में हो रहे तटबंध निर्माण पर आपत्ति जताते हुआ काम रूकवा दिया है. नेपाली अधिकारियों ने पूर्वी चंपारण के ढाका में बनाये जा रहे नदी के तटबंध को नो मेंस लैंड एरिया बताते हुए बलुआ गुआबारी में जारी तटबंध निर्माण पर रोक लगा दी है.पूर्वी चंपारण के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर बातचीत कर इस मामले का हल करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. जिले के डीएम ने इसके हाद केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. मामले की जानकारी नेपाल स्थित भारतीय दूतावास को भी दी गयी है.

पूर्वी चंपारण के एडिशनल कलक्टर अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि नेपाल ने तटबंध के 500 मीटर के हिस्से पर आपत्ति जतायी है. हालांकि तटबंध बनाने का ज्यादातर काम हो चुका है. लेकिन तटबंध पर गार्डर लगाने से लेकर सड़क बनाने का काम बाकी है. नेपाल ने ये काम रूकवा दिया है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि जमीन की मापी कराकर मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया जाये. लिहाजा सीमा और तटबंध की मापी कराने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि मामला अब तक नहीं सुलझा है. 

नदी से तबाही रोकने के लिए बन रहा है तटबंध

दरअसल नेपाल से निकली नदी बलुआ भारत-नेपाल सीमा के पास बिहार के बलुआ गुआबारी में लालबकेया नदी से मिलती है. हर साल ये नदी बाढ की तबाही मचाती है. 2017 में आयी भीषण बाढ़ के बाद नदी पर तटबंध बनाने का फैसला लिया गया. लेकिन पिछले साल भी नेपाल ने तटबंध का काम रूकवा दिया था. हालांकि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बात हुई तो मामला सुलझ गया. अब फिर से काम को रूकवाया गया है.

उधर पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीमा के समीप भारतीय क्षेत्र में तटबंध निर्माण पर नेपाल की ओर से रोक लगाई गई है. इस बारे में राज्य और केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है. कोशिश की जा रही है कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत से उस स्थान की पैमाइश करा ली जाये और मामले को सुलझा लिया जाये. लेकिन नेपाल के तेवर लगातार बदलते नजर आ रहे हैं. पिछले सप्ताह बिहार के सीतामढ़ी जिले से लगी सीमा पर नेपाल पुलिस ने अचानक भारतीय नागरिकों पर गोलियां बरसायी थी, जिसमें भारत के एक नागरिक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. इस घटना को भारत-नेपाल नक्शा विवाद की ही एक कडी मानी गयी. पिछले दिनों नेपाल ने अपनी संसद में नक्शे में संशोधन को मंजूरी दी है. इस नए नक्शे में नेपाल ने भारत के कुछ इलाकों को अपना बताया है.