चीन सीमा पर सैन्य तैनाती के बीच वायु सेना ने दिखाया अपना दम, राफेल ने भी भरी उड़ान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Oct 2020 02:01:33 PM IST

चीन सीमा पर सैन्य तैनाती के बीच वायु सेना ने दिखाया अपना दम, राफेल ने भी भरी उड़ान

- फ़ोटो

DELHI: भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस माना रहा है. भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़े इस कार्यक्रम की झलकियां आज हिंडन एयरबेस में देखने को मिली. इस आयोजन में राफेल, जगुवार, तेजस सुखोई और मिराज समेत कुल 56 एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया. इन सभी विमानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने दातों तले उंगलियां दबा ली. इस प्रदर्शनी में पहली बार राफेल की भी चमक देखने को मिली. 

इस मौके पर वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने चीन सीमा पर तैनात होने वाले एयर वॉरियर्स की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारतीय वायुसेना हमारे देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में हमेशा तैयार रहेगी.' 

लद्दाख में बढ़ते गतिरोध पर उन्होंने कहा, 'उत्तरी सीमा में हालिया गतिरोध के दौरान तैनाती के लिए मैं एयर वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं. हमने अपने संकल्प, अभियान क्षमता और जरूरत पड़ने पर अपने दुश्मन से प्रभावी तरीके से निपटने की इच्छाशक्ति का स्पष्ट तरीके से प्रदर्शन किया है.'

इस मौके पर युद्ध सेवा मेडल, वायु सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मंडल और यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए. साथ ही तीनों सेना प्रमुखों ने वायुसैनिकों को सलामी दी.