SIWAN: एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। चिलचिलाती धूप में घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऊपर से बिना बारिश हुए ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है जहां अचानक गंडक नहर का बांध टूट गया है। अधिकारी चूहे को इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं।
बांध के टूटने से पूरे गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। खवासपुर गांव के कई घरों में पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गयी है। लकड़ी नबीगंज प्रखंड में अचानक बांध टूटने से हर कोई हैरान हैं। बताया जाता है कि पीना का दबाव बढ़ने से बांध टूट गया है और पानी का बहाव तेजी से गांव की ओर होने लगा है। गांव में पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम मौके पर पहुंची है गांव में घुस रहे पानी को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है। घटना की सूचना पाकर एसडीओ भी पहुंचे और बांध पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि बांध टूटने के लिए अधिकारी चूहे को दोषी ठहरा रहे हैं। लेकिन यदि जल्द बांध की मरम्मत नहीं की गयी तो कई गांव बाध की चपेट में आ सकते हैं।