PATNA: पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कोरोना वायरस कोविड-19 के इस महामारी काल में पटना हाई कोर्ट में प्रभावी ढंग से कामकाज किये जाने को लेकर हाई कोर्ट के तीन जजों का एक कमेटी का गठन किया।
कमिटी बार, रजिस्ट्री व अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद मुक़दमों की ई- मेन्शनिंग, ई- फाइलिंग, ई- लिस्टिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करने के साथ ही साथ पूर्ण तौर पर कोर्ट की परंपरागत तरीके से शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई व उक्त दोनों माध्यमों से सुनवाई करने संबंधी समय और तौर तरीकों पर अपना सुझाव देगी।
यह भी कहा गया है कि पिछले 15 मार्च से पटना हाई कोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति ने भी संकल्प पारित कर पटना हाई कोर्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों का समर्थन किया है। पटना हाई कोर्ट के महानिबंधक ने ये जानकारी दी है।