SARAN : इस वक़्त की बड़ी खबर छपरा से सामने आ रही है जहां छेड़खानी से तंग आकर 16 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली है. डेड बॉडी के पास से परिजनों को एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड में मृतका ने लिखा- "सॉरी मां, सॉरी पापा, इस पाप को गंगा जल से भी नहीं धो पाऊंगी, इसलिए सभी को गुड बाय". मृतका की पहचान सारण जिला के तरैया थाना के पिपरा गांव निवासी माधो राम की 16 वर्षीय बेटी आरती के रूप में की गई है. आरती बेसिक स्कूल पोखरा में आठवीं कक्षा की छात्रा थी.
जानकारी के अनुसार आरती के साथ गांव के ही मनचलों ने गलत काम किया जो आरती बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक़्त उसके घर वाले पड़ोस में गए थे, तभी उसने यह कदम उठाया. परिजनों ने गांव के ही नीरज राम और भूषण राम पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि ये दोनों अक्सर रास्ते में आरती के साथ छेड़छाड़ किया करते थे, जिससे वह काफी परेशान रहती थी.
मृतका के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी लोग सकते में हैं.