1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Dec 2020 07:39:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में बेलगाम होते जा रहे अपराध के बाद अब बीजेपी के सांसदों को भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं रह गया है. बीजेपी के एक सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने जिले के एसपी को सस्पेंड कर हटाने की मांग की है. सांसद कह रहे हैं कि उनके क्षेत्र का एसपी निकम्मा-निठल्ला है लेकिन बिहार सरकार उसे हटा नहीं रही है.
छेदी पासवान ने लिखा अमित शाह को पत्र
बिहार के सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के इस पत्र ने एक फिर नीतीश कुमार के सुशासन की कलई खोल दी है. सांसद छेदी पासवान ने बेलगाम अपराध पर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. अपने पत्र में छेदी पासवान ने रोहतास के एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि रोहतास के एसपी निष्क्रिय हैं. क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड अपराध हो रहा है. एसपी सत्यवीर सिंह इसे रोकने में विफल हैं.
सांसद ने अपने पत्र में क्षेत्र में हो रहे अपराध का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि तीन दिन पहले रोहतास जिले में एक पेट्रोल पंप मालिक की हत्या हुई, उसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा. लोगों में गुस्सा व्याप्त है और वे आक्रोशित होकर सड़क पर उतर रहे हैं. भाजपा सांसद ने कहा है कि एक पखवाड़े में उनके क्षेत्र में आठ हत्याएं हुईं, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
सस्पेंड हो एसपी
सांसद छेदी पासवान ने अपने पत्र में एसपी सत्यवीर सिंह को हटाने की मांग की है. पासवान ने लिखा है कि एसपी के कारण रोहतास और बिहार की छवि धूमिल हो रही है. एसपी क्राइम नहीं रोक पा रहे हैं. सांसद ने तत्काल एसपी सत्यवीर सिंह को सस्पेंड करने की भी मांग की है.
एसपी को निकम्मा-निठल्ला बताया था
गौरतलब है कि सांसद छेदी पासवान ने तीन दिन पहले रोहतास के एसपी को निकम्मा-निठल्ला बताया था. रोहतास जिले के कोचस में बीते सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक की हत्या हुई थी, जिसके बाद सांसद छेदी पासवान ने एसपी पर खुला हमला बोला था.