DESK : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया है, जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद हो गए वहीं 9 जवान घायल हो गए हैं. सभी घायल जवानों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि CRPF के 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गश्त के लिए भेजा गया था. रात के दस बजे जब ये जवान लौट रहे थे तो ताड़मेटला के बुर्कापाल से छह किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया .
घायल सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं. सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी जंगल से जवानों के लौटने के बाद ही मिल पाएगी. जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं या स्पाइक होल से इसकी भी जानकारी ली जा रही है.