DESK: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बड़ी जीत हुई है। यूपीपीएससी ने छात्रों की मांगें मान ली हैं और पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दी गई है। अब पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद यूपीपीएससी ने यह फैसला लिया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षा को दो दिनों में दो शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला लिया था। यूपीपीएससी के इस निर्णय का विरोध करते हुए अभ्यर्थी पहले की तरह एक ही दिन और एक सिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे।
इस फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक सड़कों पर उतर आए और ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग पर अड़ गए। छात्रों का कहना था कि लोक सेवा आयोग के नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं हैं। ऐसे में यूपीपीएससी की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम खत्म किया जाए।
छात्रों के उग्र होते आंदोलन को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहल की और उनके हस्तक्षेप के बाद यूपीपीएससी ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पीसीएस प्रीलिम्स 2024 की परीक्षा अब एक दिन में एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी जबकि आरओ/एआरओ की परीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा।