DESK : एक शख्स ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली. इस बात की खबर देने जब उसके पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो देखा कि घर में उसके पिता और दादा की लाश पड़ी हुई है.
मामला मुंबई के मुलुंड इलाके की है. जहां शनिवार को एक शख्स ने घर के छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जबतक पुलिस उनके घर आती पड़ोसियों ने देखा कि उसके परिजनों को सूचना दे दी जाए. जब शख्स के पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि घर के अंदर ही मृतक युवक के पिता और दादा का शव पड़ा था. शुरूआती जांच में पता चला कि शख्स ने पहले अपने पिता और दादा की हत्या कर दी और फिर खुद बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.