MUZAFFARPUR: छठ के मौके पर ट्रेन से सफर करना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने के बावजूद यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। भीड़ भी ऐसी की अब तो लोगों की जान पर बन गई है। छठ के मौके पर घर जा रहे एक युवक की ट्रेन में ही मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है की अत्याधिक भीड़ के कारण दम घुटने से युवक की मौत हुई है।
मृतक की पहचान छपरा जिले के जैतपुर गांव निवासी शिवरतन महतो के 35 वर्षीय बेटे दिनेश महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिनेश बंगाल के दुर्गापुर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था और छठ के मौके पर अपने घर जा रहा था। दिनेश हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुआ था। उसे एकमा स्टेशन पर उतरना था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी जान चली गई।
जनरल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि दिनेश की मौत झारखंड के मधुपुर स्टेशन पर ही हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसका शव ट्रेन में पड़ा रहा और सैकड़ों किलोमीटर तक लोग शव के साथ सफर करते रहे। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को उतारा। रेल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।