PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बात की। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर हम लोग पहले से ही काम कर रहे थे। कोर्ट का जो फैसला आया है उसे लेकर हम लोग पहले से ही लगे हुए थे। पिछड़ों में ही अति पिछड़ों का आरक्षण सरकार दे रही थी। पिछड़े समाज के लोगों को उचित भागीदारी मिले यह हमारी पहले से ही सोच है। इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव से जब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर सवाल पूछा गया तो पर उन्होंने खुद को इस सवाल से किनारा कर लिया। आपको बता दें, स्वास्थ विभाग में बड़े स्तर पर आज नियुक्ति पत्र बांटा जाना है। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज कई लोगों को नौकरी दिए जाएंगे। हमारी सरकार बनने के साथ ही जो वादा किया गया था उसे पूरा करने की दिशा में यह कदम है।
उपचुनाव में प्रथम प्रचार करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो पर्व त्यौहार में सभी लोग लगे हुए हैं। फेस्टिवल बाद मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी।