जयमाला के दौरान कार कुएं में गिरी, ड्राइवर समेत 6 बारातियों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Dec 2020 10:26:23 AM IST

जयमाला के दौरान कार कुएं में गिरी, ड्राइवर समेत 6 बारातियों की मौत

- फ़ोटो

DESK: कार बारातियों को लेकर बारात में गई थी. जयमाला के बाद कार जहां पर लोग ठहरे हुए थे वहां पर जाने वाली थी, इसको लेकर ड्राइवर ने कार को बैक किया, लेकिन इस दौरान कार कुएं में गिर गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई. यह घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर की है.

अंधेरे के कारण हादसा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस जगह पर कुएं था वहां पर बैक करने के दौरान ड्राइवर देख नहीं पाया. वहा पर अंधेरा था. जिसके कारण कार कुएं में गिर गई. घटना के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने कार को बाहर निकलवाया. लेकिन तबतक सभी की मौत हो चुकी थी. 

शादी का माहौल गम में बदला

बताया जा रहा कि महोबा जिले से स्वासा माफ गांव से मनोज कुमार की बारात महाराजपुर के पुरवा गांव गई थी. जिस कार में हादसा हुआ. इसमें नौ लोग गए थे. लेकिन हादसे के दौरान तीन लोग सवार नहीं थे. जिससे उनकी जान बच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से शादी का माहौल गम में बदल गया.