SARAN : छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद बिहार सरकार की भारी फ़ज़ीहत हुई है। इसको लेकर अब सरकार अलर्ट मोड पर है। छपरा कांड में होम्योपैथिक दवा के कारनामे सामने आने के बाद सरकार ने एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक़ अब राज्य के सभी होम्योपैथिक डॉक्टरों पर निगरानी रखी जाएगी। ये निगरानी भी ठीक उसी तरह होगी जैसे शराब तस्करों पर रखी जाती है।
इस आदेश के जारी होते ही अब होम्योपैथिक डॉक्टर्स का गुस्सा फुट उठा है। उनका कहना है कि हमें बदनाम करने की कोशिश की जाएगी तो हम इलाज कैसे करेंगे। उनका कहना है कि इस तरह के कोई भी नियम लागू करने से पहले सरकार को एक बार होम्योपैथ के डॉक्टरों के साथ मिलकर राय विचार करना चाहिए।
बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी डीएम और उत्पाद विभाग के अफसरों के साथ अन्य जिम्मेदार अफसरों को आदेश दिया है। आपको बता दें, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद ज़हरीली शराब से 78 लोगों की मौत हो जाना सरकार के लिए गंभीरता का विषय है। इसको देखते हुए सरकार ने आदेश दिया है कि शराब तस्करों की तरह की अब होम्योपैथिक डॉक्टर्स पर भी नज़र रखा जाए।