CHHAPRA : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर छपरा से सामने आ रही है. अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सारण जिले के छपरा इलाके की है. जहां जलालपुर थाना इलाके के बंगरा नहर की है. जहां पुलिस ने नहर से 3 अज्ञात लोगों के शव को बरामद किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और 2 बच्चे हैं. स्थानीय लोगों ने जैसे ही डेड बॉडी को देखा उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.
वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. नृशंस हत्या कर फेंके गए एक शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जब्त किये गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.