1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Aug 2020 05:35:24 PM IST
- फ़ोटो
SARAN : सारण जिले में एक हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामला छपरा में परसा के पास मिर्जापुर नहर की बताई जा रही है. दरअसल नहर में नहाने तीन युवक गए थे, इसी दौरान नहर की तेज धारा में बह जाने से तीनों की मौत हो गई.
मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए एसडीआरएफ को मामले की जानकारी दी और शव की खोजबीन करने में जुट गई. काफी खोजबीन के बाद नहर में से दो शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं एक का शव अभी भी लापता है.
इधर दोनों युवकों का शव परिजनों के पास पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीसरे शव की तालाश की जा रही है.