आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, कमरे में पकड़े गए दोनों, रचानी पड़ी शादी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Jan 2021 08:51:51 PM IST

आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, कमरे में पकड़े गए दोनों, रचानी पड़ी शादी

- फ़ोटो

CHHAPRA :  सारण जिले के छपरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके कारण दोनों को शादी रचानी पड़ी. दोनों कई दिनों से रिलेशनशिप में थे. हालांकि लड़के के घर वाले दहेज़ के लालच में इस शादी के खिलाफ थे. 


घटना छपरा जिले के दरियारपुर की है, जहां आधी रात अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने धर दबोचा. उसके बाद गांव के ही एक मंदिर में घरवालों ने दोनों की शादी करा दी. इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि दहेज़ लेने के लालच में लड़के के घरवाले उसकी प्रेमिका से शादी नहीं करा रहे थे. इसी कारण दोनों छुप-छुपकर ही मिलते थे.


बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जब सत्येंद्र प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो लड़कीवालों को इसकी भनक लग गई. जैसे ही वह प्रेमिका के कमरे में घुसा लड़की के पिता ने उसे घर के अंदर बंद कर दिया और गांववालों को बुलाकर ले आए. मुखिया और सरपंच के सामने दोनों की पूरे विधि-विधान से एक मंदिर में शादी करवा दी गई. 


जानकारी मिली है कि दरियापुर प्रखंड के केवटिया का रहने वाला एक लड़का गांव की ही एक लड़की से मोहब्बत करता था. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे. प्रेमिका ने सत्येंद्र को शादी के लिए कहा था लेकिन वह घरवालों के कारण हामी नहीं भर रहा था. सत्येंद्र के घरवाले दहेज चाहते थे इसलिए वह इस विवाह के लिए राजी नहीं थे.