छपरा : फेसबुक पर गाली-गलौज करना युवक को पड़ गया भारी, बदमाशों ने किया मर्डर, भाई को भी चाकू से गोदा

छपरा : फेसबुक पर गाली-गलौज करना युवक को पड़ गया भारी, बदमाशों ने किया मर्डर, भाई को भी चाकू से गोदा

CHHAPRA : सोशल मीडिया पर छिड़ी मामूली से विवाद को लेकर एक युवक की मर्डर की खबर सामने आई है. वारदात छपरा जिले की है. जहां फेसबुक पर गाली-गलौज करना युवक को भारी पड़ गया. फेक अकाउंट बनाकर गाली देने से नाराज बदमाशों ने एक फेसबुक यूजर का मर्डर कर दिया. अपराधियों ने बीचबचाव करने गए उसके भाई को भी चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात छपरा जिले के अवतार नगर थाना इलाके की है. जहां सिंगाही गांव में एक युवक का बदमाशों ने मर्डर कर दिया. मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सुधीर ने फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया था और दूसरे युवक पर कमेंट कर रहा था. जिसे लेकर दोनों युवकों में रंजिश हो गई और रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. बदमाशों ने सुधीर की हत्या कर दी. सुधीर को बचाने पहुंचे उसके भाई पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला बोला. उन्होंने उसके भाई को भी चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. 


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा-पटना मार्ग को सिंहही गांव के पास जाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक रोड जाम रही. मिली जानकारी के मुताबिक सिंगाही गांव में तीन दिवसीय नाटक का मंचन हुआ था. जिसमें बाल विवाह और दहेज प्रथा पर नाटक प्रस्तुत किए जा रहे थे. इसी दौरान डुमरी मुकुंद राय के टोला निवासी वीर बहादुर राय के पुत्र सुधीर कुमार और संतोष कुमार भी नाटक देखने के लिए पहुंचे थे. नाटक देखने के दौरान एक मामूली विवाद में कुछ युवकों ने मिलकर गांव के ही एक युवक को चाकू गोदकर हत्या कर दी. बदमाशों की पहचान डुमरी मुकुंद राय के टोला के रहने वाले राहुल कुमार और विशाल कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसी को लेकर दोनों के बीच गुटबाजी चल रही थी. नाटक देखने के लिए दोनों ही पहुंचे थे जहां बात-बात पर विवाद हुआ और बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.