छपरा में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

छपरा में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

CHHAPRA :  इस वक्त एक बड़ी खबर छपरा जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेख़ौफ़ बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात छपरा जिले के नगर थाना इलाके की है, जहां छोटा तेलपा में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. गोलीबारी की इस घटना में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों जख्मियों की पहचान तेलपा निवासी स्वर्गीय कपिल राय का पुत्र मुकेश राय और इंद्र देव राय का पुत्र नागेंद्र राय के रूप में की गई है.


इस घटना की जानकारी देते हुए डॉ हर्षित राज ने बताया कि युवक की स्थिति नाजुक है, जिसको देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सभी लोग अपने जमीन के मापी कर बाउंड्री करा रहे थे तभी विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई, जिसके बाद  कुछ युवकों द्वारा घर में घुसकर गोली से वार कर घायल कर दिया गया.


घायल का कहना है कि सभी  जमीनी विवाद को लेकर कई बार झड़प हो चुकी है, जिसको देखते हुए मामला कोर्ट में भी दाखिल है. मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.