PATNA: भूमिहार समाज के बड़े नेता विवेक शर्मा ने साफ कर दिया कि बिहार का भूमिहार समाज आरजेडी के खिलाफ है। विवेक शर्मा ने छपरा हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, पीड़ित परिवार से मिलता तो दूर न तो सीएम ने ही अपनी संवेदना जताई और ना ही तेजस्वी यादव का ही कोई बयान आया।
छपरा के मुबारकपुर में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में जब जब आरजेडी की सरकार बनी है जंगलराज वापस आया है। बिहार में इस बार जो जंगलराज वापस आया है उसका स्वरूप अलग है, जो बिहार और बिहारियों की बर्बादी का सबब बनेगा। छपरा की घटना मॉब लिंचिंग की घटना है और सोची समझी साजिश के तहत राजपूत समाज के युवक को टारगेट किया गया है। पूरे बिहार में दहशत फैलाने के लिए यह हत्या की गई है। दुर्भाग्य है कि इसपर न तो मुख्यमंत्री का कोई बयान आया और ना ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ही कुछ कहा।
विवेख शर्मा ने कहा कि बिहार में अब तालिबान तरह लोगों की पीट-पीटकर हत्याएं हो रही हैं लेकिन किसी को इससे मतलब नहीं है। मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं और नौटंकी कर रहे हैं। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम उस परिवार से मिलना तो दूर अपनी संवेदना तक नहीं जताई। उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील की है कि उन्हें एक बार फिर जाति के बंधन को तोड़कर बिहार के विकास के लिए आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आरजेडी का काम ही रहा है लोगों में आतंक और डर फैलाना। दिनभर लोग मेहनत कर कुछ पैसे कमाते हैं और राजद के गुंडे आकर उसे वापस ले लेते हैं।
उन्होंने आरजेडी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज अगर कोई जब पटना में मकान बनाने जाता है तो मकान बनने से पहले राजद के गुंडे वहां पहुंच जाते हैं और हफ्ता मांगेंगे। राजद के 15 फीसदी कार्यकर्ताओं का केवल एक ही काम है वसूली, हत्या और फिरौती वसूलना। खुलेआम यादव गैंग लोगों से रंगदारी की मांग कर रहे हैं। बिहार के लोगों के एक बार फिर से जंगलराज की याद आने लगी है। भूमिहार समाज कभी भी आरजेडी के साथ नहीं रहा है और ना ही आगे आरजेडी के साथ जाएगा।