छपरा जहरीली शराब कांड पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका, 9 जनवरी को होगी सुनवाई

1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Jan 2023 11:27:16 AM IST

छपरा जहरीली शराब कांड पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका, 9 जनवरी को होगी सुनवाई

- फ़ोटो

PATNA : पिछले दिनों छपरा में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुनवाई होगी। छपरा जहरीली शराब कांड की जांच और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट से जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई होनी है।


आपको बता दें कि पिछले दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने जहरीली शराब से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने से इनकार कर दिया था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में भी सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि शराब से मरने वालों के साथ उनकी कोई हमदर्दी नहीं है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता हालांकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद गोपालगंज में जहरीली शराब से जब लोगों की मौत हुई थी तब सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया था। बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही थी लेकिन नीतीश टस से मस नहीं हुए।


अब इसी मामले में याचिकाकर्ता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जहरीली शराब कांड की जांच एसआईटी से कराए जाने के साथ-साथ पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग भी याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आगामी 9 जनवरी को सुनवाई करेगा। इतना ही नहीं याचिका में यह भी मांग की गई है कि बिहार में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक सुनिश्चित की जाए।