PATNA : 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की घड़ी नजदीक आ गयी है। तेजस्वी यात्रा से पहले पूरे एक्टिव हैं। क्रिकेट मैदान में चौके-छक्के जड़ने के बाद थक गए तेजस्वी यादव ने फुटपाथ पर बैठ कर चाय पी और खुद को फिर से रिचार्ज कर लिया और फिर यात्रा के लिए हुंकार भर दी।
तेजस्वी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को लेकर सीरियस है और यात्रा पर निकलने क पहले सरकार के खिलाफ हर दांव खेल रहे हैं। सोशल मीडिया में उन्होनें 'दिल की बात' की है जिसमें उन्होनें बिहारवासियों के नाम लिखे खुले पत्र में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने फुटपाथ पर चाय क्या पी वे तुरंत वायरल हो गए। चाय की चुस्की के बीच उन्होंने फिर सरकार के खिलाफ हुंकार भर दी। सरकार को चेतावनी डे डाली। इससे पहले तेजस्वी ने क्रिकेट के मैदान पर भी हाथ आजमाया और खूब चौके-छक्के जड़े और यहां भी पॉलिटिकल पिच पर उम्दा बैटिंग का इशारा कर दिया।
तेजस्वी यादव ने चाय की चुस्की लेने के बाद रिफ्रेश होते हुए कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है डबल इंजन की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। वैसे भी आरजेडी ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की पूरी तैयारी कर रखी है पटना के वेटनरी ग्राउंड पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे जिसमें आरजेडी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यहीं से तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा का काफिला कूच कर जाएगा।