छात्रों के हंगामे को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, कुछ ट्रेनें भी हुई रद्द

छात्रों के हंगामे को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, कुछ ट्रेनें भी हुई रद्द

DESK: एनटीपीसी और रेलवे की परीक्षा में धांधली को लेकर आक्रोशित छात्रों ने आज दूसरे दिन भी हंगामा और प्रदर्शन किया। रिजल्ट फिर से प्रकाशित किए जाने की मांग पर छात्र अड़े थे इस दौरान छात्रों ने रेलवे परिचालन को भी बाधित कर दिया। छात्रों के इस हंगामे को लेकर रेलवे ने कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है वही कुछ ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।   


दानापुर मंडल के नवादा, आरा और बक्सर स्टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वही कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी। 

प्रदर्शन के कारण कुछ और ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव 

आज दिनांक 25.01.2022 को दानापुर मंडल के नवादा, आरा और बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:

🔸     परिचालन रद्द की गई ट्रेन:- 

1.    दिनांक 25.01.2022 को 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ।

2.    दिनांक 25.01.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ।


🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन: 

1.    25.01.2022 को गया से खुलने वाली 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना-किउल के रास्ते।

2.    25.01.2022 को पटना से खुलने वाली 22670 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

3.    25.01.2022 को इसलामपुर से खुलने वाली 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

4.    24.01.2022 को देहरादून से खुलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-धनबाद-आसनसोल  के रास्ते।

5.    24.01.2022 को इंदौर से खुलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-पटना के रास्ते।


🔸 पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:- 

1.    25.01.2022 को दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दानापुर से 15.55 बजे बदले 20.00 बजे खुलेगी ।

दानापुर मंडल के नवादा, बिहिया और आरा स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव:


🔸 परिचालन रद्द की गई ट्रेन:- 

1.    दिनांक 25.01.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा।

🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन: 

1.    25.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12335 भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

2.    25.01.2022 को हावड़ा से खुलने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

3.    25.01.2022 को मधुपुर से खुलने वाली 22459 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।


🔸     पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:- 

1.    25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 03280 पटना-किउल पैसेंजर स्पेशल पटना से 18.00 बजे बदले 21.00 बजे खुलेगी ।

2.    25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल पटना से 20.00 बजे बदले 21.30 बजे खुलेगी ।

3.    25.01.2022 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना से 17.05 बजे बदले 19.00 बजे खुलेगी ।