KATIHAR : बिहार में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में अब एक मामला कटिहार से सामने आया है। जहां छात्रों के दो गुट में खुनी झड़प की खबरें निकल कर सामने आई है। इस दौरान गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिए जाने की सुचना मिली है।
जानकारी के मुताबिक, डीएस कॉलेज स्थित छात्रावास में दो पक्ष में पैसे के लेनदेन में मारपीट हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट के क्रम में एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। उसकी ओर से चलाई गयी गोली विशाल झा नामक युवक के गर्दन के पास गोली लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।
वहीं, घटना को लेकर एसपी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है। उन्होंने सभी छात्रों से एहतियात बरतने और शांति बहाल करने की अपील की है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की पहचान हो गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र की है।
उधर, घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह के साथ-साथ कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये है । घटना रात करीब 12 बजे की बताई जाती है। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद और पैसे के लेनदेन के कारण मारपीट की घटना के क्रम में कुछ लोग बाहर से आए और छात्र पर गोली चला दिया । जिससे छात्र विशाल जख्मी हुए हैं । पटना को अंजाम देने वाले छात्र और अन्य दो लोग घटनास्थल से फरार हो गए हैं । गोली मारने वाले दोनों आरोपी की पहचान हो गई है । जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।