DESK: झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दो दिवसीय बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है। इसे मुंगेर और लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों में जिला पुलिस बल,एसटीएफ, सीआरपीएफ,एसएसवी एवं कोबरा द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों की टोह में भीम बांध सहित मुंगेर और लखीसराय के जंगल में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
मुंगेर जिले के भीम बांध, कन्दनी , राजा सराय के अलावा मुंगेर और लखीसराय के जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ कोबरा और सीआरपीएफ की बटालियन जंगलों में नक्सलियों की टोह ले रही है।
नक्सलियों के संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिवसीय बिहार झारखंड बंदी को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में जिला पुलिस बल,एसटीएफ, सीआरपीएफ,एसएसवी एवं कोबरा द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि एएसपी अभियान को नक्सलियों को लेकर कुछ इनपुट मिला है जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।