DELHI: छठ घाट बनाने को लेकर दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बीजेपी और आप के नेता आमने सामने हो गए. इस दौरान दोनों पार्टी के समर्थकों ने छठ घाट पर ही नारेबाजी करने लगे.
बताया जा रहा है कि एमसीडी के पार्क में छठ का घाट बनाया जा रहा था. इसका निगम पार्षद सुभाष भड़ाना ने विरोध किया. पार्षद बीजेपी पार्टी के है. इसकी सूचना मिलने के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हंगामा करने लगे. इसके बाद आप सांसद संजय सिंह भी पहुंच गए. इसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई.
इसको लेकर आप नेता और कार्यकर्ताओं ने छठ घाट पर ही धरना पर बैठ गए. बता दें कि दिल्ली में बिहार और यूपी के लाखों लोग रहते हैं. जो छठ में घर नहीं आ पाते हैं वह दिल्ली में ही रहकर छठ करते हैं. इसको लेकर सभी पार्टी राजनीति भी करती है.