1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Mar 2022 03:52:16 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली एम्स से आ रही है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा का निधन हो गया है। आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा की तबीयत 2 दिन पहले बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें रांची से दिल्ली शिफ्ट किया गया था और अब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया है।
आरके राणा के लंग्स में पानी भर जाने की शिकायत सामने आई थी। इसकी वजह से उनका शरीर पूरी तरीके से संक्रमित हो चुका था। बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स में आरके राणा वेंटिलेटर पर थे और अब से थोड़ी देर पहले उनका निधन हो गया है। उनके लीवर में भी भारी इंफेक्शन पाया गया था।
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा को पिछले 15 मार्च के दिन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिम्स में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। रिम्स में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया और आज दिल्ली में ही उनकी मौत हो गई है। सीबीआई कोर्ट ने बीते 21 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ आरके राणा को भी सजा सुनाई थी। 5 साल की सजा और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा कोर्ट ने सुनाई थी।