CHAPRA: 5 युवकों ने नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र की है.
छोटी बहन ने घर जाकर दी जानकारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लड़की गुरुवार की शाम अपनी छोटी बहन के साथ किसी को खाना पहुंचाने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में 5 युवकों ने लड़की को अगवा कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. छोटी बहन ने घर जाकर जानकारी दी तो परिजन गए. तबतक सभी आरोपी फरार हो गए थे.
पुलिस ने भेजा मेडिकल के लिए
परिजनों के साथ पीड़िता दाउदपुर थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी में कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई. पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को भेज दिया है.