छपरा में चलती ट्रेन से निकलने लगीं आग, मची अफरा-तफरी, यात्रियों और रेल कर्मियों की तत्परता से टल गया बड़ा हादसा

छपरा में चलती ट्रेन से निकलने लगीं आग, मची अफरा-तफरी, यात्रियों और रेल कर्मियों की तत्परता से टल गया बड़ा हादसा

CHAPRA: बिहार के छपरा में चलती ट्रेन से अचानक आग निकलने लगी। जिसके कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पैसेंजर्स की सूचना पर ड्राइवर और गार्ड ने बैटरी बॉक्स में आग पर काबू पाया और इस तरह बड़ा रेल हादसा होने से बचाया गया। 


बताया जाता है कि छपरा के अवतार नगर और बड़ा गोपाल रेलवे स्टेशन के बीच चलती पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस की एक बोगी से अचानक आग की लपटें निकलने लगी थी। जिसे देख यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। पैसेंजर्स ने तुरंत इस बात की सूचना ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को दी। सूचना मिलते ही ट्रेन को बड़ा गोपाल रेलवे स्टेशन पर रोका गया। 


जहां उस बोगी की जांच की गयी जिसमें से आग निकल रही थी। रेल कर्मियों ने जांच के दौरान यह पाया कि बोगी के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में आग लगी हुई है। इसी से धुंआ निकल रहा है। रेल कर्मियों ने बैटरी बॉक्स के कनेक्शन को काट कर अलग कर दिया और लगी आग को बुझाया गया। यात्रियों और रेल कर्मियों की तत्परता से बड़े हादसे को होने से रोका गया। 


इस दौरान करीब  डेढ़ घंटे तक ट्रेन बड़ा गोपाल स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और घटना का जायजा लिया। स्थिति नियंत्रित होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान किसी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं।