PATNA : कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए चीन से आई छपरा की छात्रा को पीएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन दो दिन बाद छात्रा की आई जांच रिपोर्ट के बाद अब यह साफ हो गया है कि वहो कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है.
चार दिनों से पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए छात्रा का आज ब्लड सैंपल टेस्ट रिपोर्केट पुणे से आ गया है, जिसमें यह बात सामने आ गई है कि छात्रा कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है.
बता दें कि बिहार के छपरा के शांतिनगर की रहने वाली एक छात्रा चीन से न्यूरो साइंस में पीएचडी कर रही है. 22 जनवरी को छात्रा चीन से अपने घर छपरा लौटी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. जहां से सोमवार को उसे पटना के PMCH लाया गया था.