1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 07:35:33 AM IST
- फ़ोटो
SARAN: ट्रक से अवैध वसूली करने वाले एएसआई और हवलदार समेत 6 जवानों को सारण एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. सभी का ट्रक से वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
सभी ड्यूटी के दौरान कर रहे थे वसूली
बताया जा रहा है कि सभी ड्यूटी के दौरान रसूलपुर थाना क्षेत्र के नजदीक चैनपुर रोड पर ट्रकों से पैसा ले रहे थे. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि बोलेरो में सवार पुलिस के ये एएसआई और जवान ट्रक चालक से पैसा ले रहे है. इसका वीडियो किसी ट्रक ड्राइवर ने ही बना लिया था.
वायरल होते ही हुई कार्रवाई
जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और पुलिस की फजीहत होने लगी तो सारण एसपी ने इसकी जांच कराई. जिसके बाद एएसआई समेत एक हवलदार और 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. जिसमें से सोनपुर के एक सिपाही को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बिहार की सड़कों पर पुलिस द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली का पुराना इतिहास रहा है. करीब हर जिले केे थाने में अवैध वसूली होती रहती है. जब वीडियो वायरल होता है तो कुछ पर कार्रवाई होती है. बाकी वसूली का खेल जारी रहता है. वसूली के कारण कई जवान हादसे का मारे भी गए है.