ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

शराबबंदी के बावजूद शादी के कार्ड में भेजी शराब की बोतल, चखना और मिनरल वाटर, हैरान रह गये निमंत्रण पाने वाले

1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Dec 2020 08:12:13 PM IST

शराबबंदी के बावजूद शादी के कार्ड में भेजी शराब की बोतल, चखना और मिनरल वाटर, हैरान रह गये निमंत्रण पाने वाले

- फ़ोटो

MUMBAI: अगर आपको शादी का एक बड़ा डब्बा जैसा कार्ड मिले तो आप यही समझेंगे कि शादी करने वालों ने मोटा पैसा खर्च किया है. लेकिन शादी के कार्ड के डब्बे को खोलने के बाद अगर बारी-बारी से आपको जाम छलकाने का सामान मिलते जाये तो फिर कोई भी हैरान ही रह जायेगा. बेहद दिलचस्प बात ये है कि ये वहां की शादी का कार्ड है, जहां शराबबंदी लागू है. 

शराबबंदी में भी ऐसा निमंत्रण

दरअसल महाराष्ट्र में चंद्रपुर ऐसा जिला है जहां शराबबंदी है. चंद्रपुर के ही एक होटल में ये शादी हुई जिसके कार्ड बांटे गये थे. उसी कार्ड के साथ जाम छलकाने के सारे इंतजाम थे. जिसे ये अनोखा कार्ड मिला वो हैरान रह गया. जैसे जैसे कार्ड को खोला वैसे वैसे जाम का सारा इंतजाम मिलता गया. कार्ड में तीन लिफाफे थे, जिसमें सारा बंदोबस्त था. 


वीडियो हुआ वायरल

शादी के इस हैरान कर देने वाले कार्ड का वीडियो वायरल है. कार्ड के ऊपर पहले पन्ने पर तो गणेशजी की फोटो छपी है. इसके बाद के पन्नों में शादी की तारीख और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है. इसके बाद जाम का इंतजाम किया गया है. शादी कार्ड के पन्नों के नीचे पहले शराब की बोतल निकलती है. फिर एक लिफाफे में रखा चखना और इसके साथ ही मिनरल वाटर की बोतल. इस कार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शरू से लेकर अंत तक कार्ड को सिलसिलेवार तरीके से दिखाया गया है.


कार्ड पाने वाले लोग ऐसा निमंत्रण पाकर हैरान रह गये. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह घटना उस जिले की है जहां शराबबंदी है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शराबबंदी लागू है.  इस वीडियो के सामने आने के बाद शराब बंदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना की पड़ताल करने के लिए मीडिया की टीम चंद्रपुर पहुंची.


मीडिया ने जब निमंत्रण पत्र यानि कार्ड भेजने वाले से इस बारे में पूछा तो उन्होंने माना कि उन्हीं के बेटे की शादी का है. उन्होंने कहा कि यह शादी चंद्रपुर के ही एक होटल में हुई है. हालांकि उन्होंने ये भी दावा किया कि  शराबबंदी के कारण वजह से ये कार्ड चंद्रपुर जिले में नहीं बांटे गए हैं. ऐसे कार्ड  कुछ खास दोस्तों और रिश्तेदारों को नागपुर और दूसरे जिलों में भेजे गये थे. उन्हीं में से किसी ने ये वीडियो वायरल कर दिया है. कार्ड देने वाले ने बताया कि चूंकि उनके जिले में शराबबंदी है इसलिए उन्होंने चंद्रपुर में जो कार्ड बांटा था उसमें ड्रायफ्रूट दिए गए थे. मीडिया को उन्होंने ड्रायफ्रूट वाले कार्ड भी दिखाए.