DESK: साल 2025 में पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। इसको लेकर आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया था। 16 से 24 नवंबर के बीच इस ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घूमाया जाना है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घूमाने के साथ ही पीओके के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला लिया गया था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की आपत्ति के बाद अब चैम्पियंस ट्रॉफी को पीओके नहीं ले जाया जा सकेगा।
भारत की आपत्ति पर आईसीसी ने संज्ञान लिया और पाकिस्तान को यह आदेश जारी किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी पीओके नहीं जाएगी। आईसीसी के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि साल 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी खेला जाना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा।