चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट: राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, सदन में मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन समेत सभी विधायक मौजूद

चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट: राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, सदन में मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन समेत सभी विधायक मौजूद

RANCHI: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार की आज अग्नि परीक्षा है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ साथ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी विधानसभा पहुंचे हैं। जेएमएम और कांग्रेस के सभी विधायक सदन में मौजूद हैं। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण शुरू हो गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। विश्वास प्रस्ताव पर वाद-विवाद के बाद वोटिंग होगी।


दरअसल, जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद झारखंड में नई सरकार का गठन हुआ है। महागठबंधन की इस सरकार में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया है। चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी ईडी की कस्टडी में विधानसभा पहुंचे हैं। सदन में राज्यपाल सीपी राधाकृषणन का अभिभाषण चल रहा है।


फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद चंपई सोरेन विश्वास मत का प्रस्ताव लाएंगे। चंपई सोरेन आज अपने विधायकों के साथ मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद वे 2 फरवरी को उन्होंने सीएम पद की शपथ लिया था।