50 लोगों से भरी नाव बीच नदी में पलटी,7 की मौत, 20 लापता

50 लोगों से भरी नाव बीच नदी में पलटी,7 की मौत, 20 लापता

DESK : राजस्थान के कोटा में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. 50 लोगों से भरी नाव चंबल नदी में डूब गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच बचाव दल ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. 

वहीं अबतक 7 लोगों की शव बरामद की गई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं. जला प्राशासन मौके पर भारी संख्या में मौजूद है और अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा  है कि बुधवार को खातौली इलाके के गोठड़ा गांव के 50 के लोग एक ही नाव पर सवार होकर कमलेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसी ही नाव बीच नदी में पहुंची, अचानक पलट गई और इसमें सवार सभी लोग पानी में बह गए. किनारे खड़े कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस औऱ राहत बचाव दल ने  पानी में डूबे लोगों की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 20 लोगों को जिंदा निकाल लिया. वहीं 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.